जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर के मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार क्रेन ने पुलिस के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पुलिस व्हीकल में सवार मानसरोवर थाने के 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। झगड़े की सूचना पर जाते समय पुलिस टीम के साथ हादसा हुआ। मानसरोवर थाने की दूसरी टीम ने घायल साथी पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। पीछा कर पकड़ी क्रेन को सीज कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। मानसरोवर एसीपी हरिशंकर यादव ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास दो युवक आपस में झगड़ रहे है। मानसरावेर थाने की गाड़ी में एएसआई सहित 6 पुलिसकर्मी झगड़े की सूचना पर रवाना हुए। मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचते ही पुलिस व्हीकल को पीछे से तेज रफ्तार क्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से पुलिस व्हीकल में सवार छहों पुलिसकर्मी घायल हो गए। शराब के नशे में झगड़ रहे दोनों युवक भी वहां से भाग निकले। हादसे के बाद ड्राइवर क्रेन को मौके से लेकर फरार हो गया। घायल पुलिसकर्मियों की सूचना पर गश्त कर रही मानसरोवर थाने की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। हादसे में घायल सब इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मी को तुरंत पास स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल भिजवाया गया। पुलिस गश्ती दल ने टक्कर मारने वाली क्रेन की तलाश शुरु की। मौके से भागी क्रेन को पुलिस टीम ने करीब 5 किलोमीटर दूर पीछा कर पकड़ लिया। शराब के नशे में धुत मिला ड्राइवर अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था। पुलिस ने क्रेन को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई मानसरोवर पुलिस की गाड़ी को थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है। घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है।
0 टिप्पणियाँ