जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 9 जुलाई, 2022 को जयपुर में प्रस्तावित 30वीं बैठक की तैयारियों को शीघ्र अंतिम रूप दें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग पूर्ण समन्वय रखते हुए बैठक के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव ने शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल हो रहे अतिथियों, प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के लिए आवास, आवागमन, चिकित्सा एवं आईटी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं में किसी तरह की कमी नहीं रहे। इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।उल्लेखनीय है कि दिल्ली, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, चण्डीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा एवं राजस्थान उत्तर क्षेत्रीय परिषद के सदस्य हैं।
0 टिप्पणियाँ