श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर में एसीबी की गाहे-बगाहे कार्रवाइयों के बावजूद भी भ्रष्टाचारियों पर लगता है कोई असर नहीं पड़ता दिखता। लगातार कार्रवाईयों के क्रम में आज श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में रोडवेज के डिपो पर भ्रष्टाचार निर्देशक ब्यूरो की कार्यवाही में निगम का वरिष्ठ सहायक 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ। ब्यूरो की स्थानीय चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर आज कार्यवाही करते हुए राजस्थान पथ परिवहन निगम अनूपगढ़ के वरिष्ठ सहायक भूपराज पारीक को परिवादी से 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार निदेशक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की श्रीगंगानगर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरुद्ध लगाए गए अवैध सवारियों के रिमार्क संबंधी फैसला उस के पक्ष में उच्चाधिकारियों से करवाने की एवज में भूपराज पारीक वरिष्ठ सहायक कार्यालय राजस्थान पथ परिवहन निगम अनूपगढ़ द्वारा 15 हजार रूपये की रिश्वत मांग का लगातार परेशान किया जा रहा है। इस पर श्रीगंगानगर एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक भूपेंद्र सोनी द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया तथा पुलिस निरीक्षक विजेंद्र शीला के साथ टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए ट्रेप की कार्यवाही करते हुए भूप राज पारीक को परिवादी से 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। एसीबी के अतिरिक्त निदेशक  एमएन दिनेश के निर्देशन में आरोपी के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी लगातार जारी है ।एसीबी द्वारा मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज करके आगे अनुसंधान किया जाएगा।