जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सचिन पायलट का नाम लेकर दिए गए बयान के बाद आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर अब सियासत गरमा गई है। प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास सचिन पायलट के खिलाफ प्रमाण हैं तो फिर वो एसीबी में दायर तीन मुकदमों पर कार्रवाई क्यों नहीं करवाते। राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा। राठौड़ ने लिखा कि अब हदें पार हो गई हैं।
 जब मुख्यमंत्री जी ने केंद्रीय मंत्री के सहारे धुर विरोधी सचिन पायलट को निशाने पर लेकर सरकार गिराने के षड्यंत्र का मुख्य सूत्रधार ही बता दिया। राठौड़ ने लिखा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने सचिन पायलट के धैर्य की तारीफ क्या कर दी कि गुस्साए मुख्यमंत्री ने पायलट पर सरकार गिराने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाकर सीधे-सीधे कांग्रेस नेतृत्व को चुनौती दे डाली। राठौड़ ने लिखा कि नीलकंठ बने बैठे पायलट जब जहर उगलेंगे तो सरकार के तबाह होने की संभावना प्रबल हो जाएगी।