कोटा-हंसपाल यादव।
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने नगर विकास न्यास की नवीन आवासीय योजना उम्मेदगंज आवासीय योजना की पुस्तिका का विमोचन किया। 359 भूखण्डों वाली इस योजना को सभी सुविधाओं को विकसित करने के बाद लॉच किया गया है। स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि कोटा आने वाले समय में विश्व स्तरीय सुविधाओं का शहर बनने जा रहा है। यहां बिजली, पानी, यातायात, चिकित्सा के क्षेत्र में विकसित की गई सुविधाऐं आने वाले 25 सालों के विस्तार को देखते हुए प्लान की गई है। उन्होंने बताया कि कोटा संभाग में दो टाइगर अभ्यारण्य, चम्बल रिवर फोर्ट, ऑक्सीजान पार्क, प्रस्तावित एयरपोर्ट, कृषि एवं औद्योगिक विकास के कार्य घरातल पर साकार होने जा रहे है। इससे यहां आने वाले नागरिकों की आवास की मांग को देखते हुए हरियाली के बीच उम्मेदगंज आवासीय योजना को लॉंच किया गया है।नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीना ने बताया कि योजना में 359 भूखण्ड हैं विक्रय दर आवंटन हेतु प्रस्तावित दर 1350 रू प्रतिवर्ग मीटर रखी गई है। उन्होंने बताया कि योजना से पहुंच के लिए नाग-नागिन मन्दिर से कैनाल रोड़ से सीधी पहुंच है। कोटा से कॅथून जाने वाले मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है।सचिव राजेश जोशी ने बताया कि योजना में कुल 7 साइजों के भूखण्ड रखे है। उन्होंने बताया कि योजना में भूखंड प्राप्त करने के लिए आवेदन विक्रय पत्र 29 जून से प्रारम्भ होंगे, आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2022 रखी गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भूखंड आवंटन आरक्षण के लिए निर्धारित नियमों के तहत सभी वर्गों को आरक्षण का लाीा प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर अमित धारीवाल सहित न्यास अधिकारी रहे मौजूद।
0 टिप्पणियाँ