झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत
झालावाड जिले मे लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में 4 दिन पहले जिले के बकानी कस्बे में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए कस्बे में एक व्यापारी की दुकान में सेंधमारी कर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। घटना के बाद से ही व्यापारियों में इस वारदात को लेकर खासा रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने पुलिस को 48 घंटे में चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की चेतावनी दी थी। लेकिन घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। ऐसे में आज व्यापार संघ ने बकानी कस्बा बंद रखने का आह्वान किया है । व्यापार संघ के आह्वान पर आज सुबह से ही बकानी कस्बा पूर्णतया बंद रहा और बंद का व्यापक असर देखने को मिला। गौरतलब है कि गत 21_22 जून की दरम्यियानी रात मे बकानी कस्बे के मुख्य बाजार स्थित सेठ तुलसीराम अग्रवाल के मकान में देर रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और घर में नीचे बनी दुकान में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए की नगदी व सोने चांदी के जेवरात चुराकर फरार हो गए थे। घटना के बाद आला पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया था और जल्द व्यापारियों को चोरी के मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही रहे। ऐसे में व्यापारियों ने इस घटना के विरोध में आज बकानी कस्बा बंद रखने का आह्वान किया है ।कस्बे में बंद का सुबह से ही व्यापक असर देखा गया। व्यापारियो ने दोपहर बाद प्रभारी मंत्री और आईजी के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौपा।
0 टिप्पणियाँ