जालोर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्य के श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई एवं जन अभाव निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने नर्मदा परियोजना के अंतर्गत चल रहे ईआर प्रोजेक्ट के कार्यों का अवलोकन कर अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सांचौर उपखण्ड क्षेत्र में नर्मदा परियोजना के अंतर्गत पालड़ी सेक्शन पहुंच ईआर प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति देखी। श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने प्रोजेक्ट की प्रगति देख कार्य को नियत समय पर पूरा करने के निर्देश दिये वही जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने ईआर कलस्टर के कार्य को तय समय पर पूर्ण कर शीघ्र ही आमजन को पेयजल उपलब्ध करवाने की बात कही। ईआर प्रोजेक्ट का जायजा लेने के उपरान्त श्रम मंत्री एवं जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष ने सांचौर शहर स्थित निर्माणाधीन स्मृति वन पहुंचकर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान सांचौर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, नर्मदा परियोजना के अधीक्षण अभियंता के.एल.कांत, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी व भूराराम सीरवी साथ रहे।      
      
भीनमाल में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का किया निस्तारण।
राज्य के श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई एवं जन अभाव निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने भीनमाल के पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई करते हुए उपस्थित लोगों की समस्याआें को सुना तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।जनसुनवाई के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं द्वारा श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई व जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर का माल्यार्पण कर स्वागत कर भीनमाल शहर में महिला कॉलेज व सीवरेज लाइन के लिए मांग पत्र सौंपा। जनसुनवाई में विद्यालयों में पोषाहार के लिए कुक-कम-हैल्पर के पद पर नियुक्त कार्मिकों ने मानदेय बढ़ाने की बात रखी। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में मौजूद आमजन से परिवेदना प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। इस अवसर पर भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, भूराराम सीरवी, भीनमाल नगरपालिका अध्यक्ष विमला बोहरा, भीनमाल प्रधान किरण भारतीय, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी जवाहरराम चौधरी, तहसीलदार रामसिंह राव, उमसिंह चांदराई, श्रवण सिंह राठौड़ व अजीतसिंह सायला सहित अधिकारी-कार्मिक सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 

श्रम मंत्री व जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष मीडिया से हुए रूबरू।
राज्य के श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई एवं जन अभाव निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने जनसुनवाई के उपरान्त आयोजित प्रेस वार्ता में मीडियाकर्मियों से रूबरू होकर बताया कि रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा सड़क निर्माण कार्य माह जून के अंत तक प्रारंभ होने एवं माह सितम्बर के अंत तक भीनमाल शहर को नर्मदा का पेयजल उपलब्ध हो जायेगा। प्रेसवार्ता में पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी सहित मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।