चूरू ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चूरू जिला स्थित सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश की खुशहाली व अमन चैन के लिए कामना की। मुख्यमंत्री गहलोत ने सालासर पहुंचकर बालाजी मंदिर में धोक लगाई। मंदिर के पुजारी हेमन्त ने विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवाई। मंदिर में हनुमान सेवा समिति और पुजारी परिवार की ओर से बालाजी की प्रतिमा भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर उद्योग व वाणिज्य एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, विधायक मनोज मेघवाल, नरेंद्र बुड़ानिया, कृष्णा पूनिया एवं संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ