उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
उदयपुर शहर की धान मंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। शहर के बीचोंबीच मालदास स्ट्रीट इलाके की घटना बताई जा रही है हत्या के बाद बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंचे और कड़ा आक्रोश जताया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
फिलहाल पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि सुप्रीम टेलर के मालिक कन्हैया लाल साहू की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। आपसी रंजिश के चलते हत्या होने की बात सामने आ रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इधर सीएम गहलोत ने हत्या को लेकर दुख जाहिर किया है।
0 टिप्पणियाँ