करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस जिला कारागृह करौली में मनाया गया, जिसमें "नशा मुक्ति" विषय पर विचारगोष्ठी का आयोजन कर नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीयनशा निषेध दिवस जिला कारागृह में आवसरत् बंदियों व कार्यरत स्टॉफ को बढ़ते नशे विशेषकर स्मैक व  नशामुक्ति हेतू जानकारी प्रदान की। इस दौरान पूर्व में नशे से प्रभावित रहे बंदियों ने नशे के बारे में अपने विचार साझा किए एवं सभी ने नशा मुक्ति शपथ ली। इस अवसर पर जिला अस्पताल के नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ प्रेमराज मीना, उप कारागृह पाल चंदन सिंह, जेलर मुकेश जी, साइकेट्रिक नर्स गौरव गोयल, नर्सिंग अधिकारी अंकुर पराशर आदि उपस्थित रहे।