जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। एक युवक ने झुंझुनू से एक युवती को जयपुर बुलाकर और इंटरव्यू कराने का झांसा दे होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में 26 वर्षीय पीड़िता ने नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। सिंधी कैंप थानाधिकारी के मुताबिक कुछ वर्ष पहले पीड़िता अपने एक रिश्तेदार के घर पर रहती थी। जहां पड़ोस में एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता था और पीड़िता मेहंदी और पार्लर का काम करती थी। जिसके चलते उसकी जान-पहचान आरोपी की पत्नी से हो गई थी। उसके बाद दोनों का एक दूसरे के घर पर आना जाना लगा रहा। उसके कुछ समय बाद आरोपी अपने परिवार के साथ जयपुर में शिफ्ट हो गया। जिसने मार्च महीने में पीड़िता से संपर्क कर जयपुर में उसकी नौकरी लगाने की बात कही। आरोपी की बातों में आकर पीड़िता 28 मार्च को जयपुर पहुंची। जहां उसे इंटरव्यू दिलाने का बहाना बनाकर आरोपी अपने साथ सिंधी कैंप के एक होटल में ले गया। होटल के कमरे में ले जाकर आरोपी ने पीड़िता के साथ जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और नौकरी पाने के लिए यह सब सहने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को इंटरव्यू लेने वालों के उस दिन नहीं आने की बात कह इंटरव्यू बाद में कराने की बात कही। इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता को वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़िता काफी डर गई और वापस झुंझुनू लौट गई। जब भी पीड़िता आरोपी को इंटरव्यू को लेकर कॉल करती तो आरोपी कोई न कोई बहाना करके टाल देता। दो दिन पहले आरोपी ने पीड़िता की नौकरी लगवाने से मना कर दिया और साथ ही अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों को अपनी आपबीती बताई और शनिवार देर रात परिवार के सदस्यों के साथ सिंधी कैंप थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ नामजद दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।