झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में आज झालावाड़ जिले में भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय सत्याग्रह किया। इस दौरान जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में पीसीसी के द्वारा नियुक्त किए गए समन्वयक के साथ कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना देकर सत्याग्रह किया और केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध जताया। इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओ ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम जहां युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड है। तो वहीं भारतीय सेना को कमजोर करने की भी एक साजिश है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज के सत्याग्रह धरने के दौरान हाथों में तख्तियां लेकर केंद्र सरकार से तुरंत इस योजना को रद्द करने की मांग की है ।
0 टिप्पणियाँ