श्रीगंगानगर- राकेश मितवा।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। यह कार्यवाही सीआईडी जोन ने की है। इनके साथियों के बारे में भी जानकारी जुटायी जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व दो युवकों अब्दुल सत्तार और नितीन यादव को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है। इनके खाते में पांच-पांच हजार रुपये की राशि तीन बार किश्तों में आई। संदिग्ध ट्रांजक्शन होने के कारण इस संबंध में सीआईडी को सूचना मिली तो इंटेलीजेंस ने इस संबंध में रिकॉर्ड जुटाया। बताया गया है कि दोनों युवकों को एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपने जाल में फंसाया और इनसे सेना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने लगी। वहीं इनके कुछ साथी भी इंटेलीजेंस विभाग की नजर में हैं।
0 टिप्पणियाँ