करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस पार्टी देशभर में धरना प्रदशर्न के माध्यम से विरोध कर रही है। इसी कड़ी में सपोटरा विधानसभा मुख्यालय पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा के नेतृत्व में सत्याग्रह धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंत्री ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना देश के युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात है। इस योजना के खिलाफ देशभर का युवा सड़कों पर है और जमकर इसका विरोध कर रहा है। कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं के साथ है। जिस प्रकार अग्निपथ योजना के माध्यम से केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। ऐसा हम होने नहीं देंगे। जब तक केंद्र सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती है। तब तक कांग्रेस पार्टी देशव्यापी सत्याग्रह धरना प्रदर्शन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जिस प्रकार भारी विरोध के बाद किसानों को वापस लेना पड़ा उसी प्रकार अग्निपथ योजना को भी वापस लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनता विरोधी योजनाओं और कानून को देशवासियों पर थोपना चाहती है। इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी देश भर में जनता और युवाओं के हित में अपनी लड़ाई लड़ती रहेगी। वही मंत्री महोदय ने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार लोगों को विकास के मुद्दों से भटका कर आपस में लड़ाने का काम कर रही है। धर्म के नाम पर तो कभी जाति पर लड़ा कर देश को बांटना चाहती है। इस मौके पर मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से युवाओं के हित में इस योजना को वापस लेने का आव्हान किया है।
0 टिप्पणियाँ