जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
निम्स यूनिर्वसिटी के चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर की पत्नी डॉ. शोभा तोमर के साथ 14 लाख 32 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को आयकर विभाग निदेशक सुमंत सिन्हा बताकर शोभा तोमर से बात की। आरोपी ने फोन पर कहा कि डॉ. बीएस तोमर ने एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया है। इसके सबूत मेरे पास हैं। वह डॉ.तोमर से बदला लेना चाहता है। डॉ.शोभा तोमर ने पुलिस को बताया कि उस फोन कॉल से डर गईं। आरोपी ने पैसों की डिमांड की। कहा- एक व्यक्ति आएगा, उसे रुपए दे दें। इसके बाद 13 से 21 जून तक एक व्यक्ति मिलने आया और रुपए लेकर चला जाता। इसके बाद भी जब ब्लेकमैलर ने सबूत नहीं दिए तो डॉ.शोभा तोमर ने थाने में मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया गया कि 12 जून दोपहर 3 से 4 बजे के बीच शोभा तोमर के मोबाइल पर पहली बार ब्लैकमेलर का कॉल आया था। इसके बाद 13 जून को डॉ.शोभा तोमर दिल्ली पहुंच गई। जहां पर आरोपी ने डॉ.शोभा तोमर के लिए दिल्ली में होटल ला-सफायर महीपालपुर एक्सटेंशन में कमरा बुक कर रखा था। उसी दौरान आरोपी ने फोन कर कहा- वह एक आदमी को भेज रहा है। जिसे 75 हजार रुपए कैश दे। थोड़ी देर में उसके पास सबूत लेकर वह खुद आ जाएगा। इस पर एक व्यक्ति आया वह पैसा लेकर चला गया। इसके बाद आरोपी का फोन नहीं आने पर डॉ.शोभा तोमर जयपुर लौट आई। डॉ. शोभा तोमर ने पुलिस को बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद 13 जून से 21 जून तक आरोपी हर दिन फोन कर के कहता कि उसे पैसा चाहिए। वह उस व्यक्ति को पैसा देने लगी। डॉ.शोभा का कहना कि वह इतनी डर गई थी की आरोपी द्वारा भेजे गए व्यक्ति को हर दिन पैसा दे दिया करती थी। उसके बावजूद भी उस व्यक्ति ने डॉ.शोभा तोमर को डॉ.बीएस तोमर के खिलाफ कोई सबूत नहीं दिए। तक डॉ.शोभा तोमर को शक हुआ कि वह व्यक्ति उससे झूठ बोलकर पैसा ले रहा है। डर के कारण उस व्यक्ति के कहे अनुसार कॉल की डीटेल भी डिलीट कर दी गई। 14लाख 32 हजार देने के बाद डॉ. शोभा तोमर ने मोती डूंगरी थाने में पहुंच कर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस भी डॉ.शोभा की दी गई जानकारी की जांच कर रही है। क्या वास्तव में कोई धोखाधड़ी हुई है या फिर कुछ और बात है।
0 टिप्पणियाँ