जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में स्थित आटा मिल में देर रात आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से आटा मिल में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। CFO जगदीश फुलवरिया ने बताया कि सांगानेर इलाके में चील गाड़ी रेस्टोरेंट के सामने आटा मिल है। रात करीब 1 बजे बंद आटा मिल में आग लग गई। धुएं के साथ ही आग की भीषण लपटे उठने लगी। आग देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मालिक ने कॉल कर फायर स्टेशन पर आटा मिल में आग लगना बताया। सूचना पर तुरंत दमकल की दो गाड़ियों की मदद से करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से आटा मिल में रखी मशीनरी और सामान जलकर खाक हो गया। प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना माना जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ