जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मौसम विभाग द्वारा राजस्थान मे भीषण गर्मी की चेतावनी के बाद बच्चों को गर्मी से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कई जिलो के जिला कलेक्टरों ने स्कूल के समय मे परिवर्तन किया है। राजधानी जयपुर मे भी जिला कलेक्टर राजन विशाल ने एक से आठवीं तक के स्कूलों के बच्चों का समय प्रातः 7:30 से 11:00 बजे तक का कर दिया है। उन्होंने आदेश में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जयपुर शहर उत्तर दक्षिण पूरब दूदू और कोटपूतली के साथ ही सभी उपखंड अधिकारियों के साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जयपुर को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश के अनुपालन सुनिश्चित कराएं। आदेश में कहा गया है कि विद्यालय के समस्त स्टाफ का समय विभागीय विद्यालय नियमानुसार रहेगा।