सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के प्रधान डाकघर के डाक कार्मिकों ने शुक्रवार को लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अपनी विभिन्न मांगो को लेकर दोपहर तक कार्य बहिष्कार किया। जिसके चलते प्रधान डाक घर मे कामकाज बंद रहने से लोगो का खासा परेशानियां उठानी पड़ी। विभिन्न कार्यो के लिए डाक घर आने वाले लोगो को कार्य बहिष्कार के चलते वापस लौटना पड़ा। प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर ने बताया कि 26 अप्रैल को अज्ञात बदमाशों ने पोस्ट ऑफिस के कैशियर के साथ मारपीट कर 20 लाख रुपये लूट लिए । जिसे लेकर मानटाउन थाने में मामला दर्ज करवाया गया। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया। ऐसे में डाक कर्मचारियों में लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी सहित डाक कर्मचारियों की सुरक्षा एंव अन्य विभिन्न मांगों को लेकर आज दोपहर तक कार्य बहिष्कार किया गया। मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद दोपहर बाद ही काम काज शुरू किया गया।
0 टिप्पणियाँ