सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी कस्बे में बीती देर रात एक युवक ने अपने घर के बाहर खड़ी एक महिला पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में महिला घायल हो गई। जिसे गंगापुरसिटी के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहाँ उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित घायल महिला गुड़िया निवासी दशहरा मैदान ने बताया कि चुली गेट निवासी अनीस उसे पिछले आठ माह से ब्लैक मेल कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी द्वारा उसके नहाते हुए के फोटो खींच लिए गये थे और आरोपी उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने व उसके पति व अन्य रिश्तेदारों को भेजकर उसे बदनाम करने की धमकी देकर आठ महिनों से लगातार ब्लैक मेल कर रहा है। आरोपी कभी पैसे तो कभी जेवर की मांग करता है। पीड़िता का कहना है कि उसने आरोपी को पहले भी कई बार कभी पैसे तो कभी पायजेब तो कभी कुछ तो कभी कुछ दे दिया। उसके बावजूद आरोपी द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा है।देर रात को भी आरोपी द्वारा पैसों की मांग की गई और पैसे नही देने पर आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। घटना बीती रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने घायल महिला के पर्चा बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
0 टिप्पणियाँ