जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव नवीन महाजन ने कहा कि विश्व बैंक की शर्तों के अनुरूप राजस्थान राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के गठन के सम्बन्ध में प्राथमिकता से कार्य कर तत्काल कार्यवाही की जाए तथा इस संबंध में विभागीय अधिकारी शीघ्र बैठक करें। महाजन सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित सभागार में विभाग द्वारा विश्व बैंक एवं एशियन विकास बैंक के सहयोग से संचालित 11 हजार 140 करोड़ रुपए की 58 परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को विश्व बैंक से पुर्नभरण में आ रही बाधाओं के समाधान हेतु निर्देशित किया ताकि राज्य सरकार द्वारा व्यय राशि का पुर्नभरण सुचारू रूप से प्राप्त किया जा सकें। उन्होंने कहा कि रोड़ सेफ्टी के सम्बन्ध में विकसित सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाए जिससे सड़क सुरक्षा में प्रभावी कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य राजमार्गों पर लम्बित ब्लैक स्पॉट के सुधार में गति लाई जाए। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के शासन सचिव चिन्हरी मीणा, सार्वजनिक निर्माण, मुख्य अभियन्ता (एन.एच. व पीपीपी) डी. आर. मेघवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (पीपीपी) वी.के. सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ