सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति सवाई माधोपुर के सदस्यों द्वारा मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भौर अभियान के तहत शुक्रवार को रणथम्भौर के आरोटीपी रेंज के भोमिया मंदिर वन क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। समिति सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर 60 किलो प्लास्टिक व पॉलिथीन कचरा एकत्र कर किया गया। साथ ही कचरे को जंगल से बाहर लाकर नष्ट किया गया।
साथ ही लोगो को प्लास्टिक व पॉलिथीन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक भी किया गया। इस दौरान संस्था के सदस्य सुनील जोरवल , कौशल,अरविंद कुमार बैरवा , रामलखन ,विष्णु ,चिंटू, राजेश आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि समिति सदस्यों द्वारा रणथम्भौर को प्लास्टिक व पॉलिथीन मुक्त करने के उद्देश्य से विगत तीन वर्षों से कार्य कर रही है । जिसके तहत संस्था सदस्यों द्वारा रणथंभौर के वन क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाता है और प्लास्टिक व पोलिथिक कचरा नष्ट किया जाता है साथ ही लोगो को जागरूक किया जाता है। तथा कपड़े के बैग्स वितरित कर पॉलिथीन कैरी बैग्स के बहिष्कार का आवाह्न किया जाता है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा रणथंभौर में किये जा रहे इस कार्य का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने मन की बात कार्यक्रम में जिक्र कर चुके है।
0 टिप्पणियाँ