झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले के प्रभारी तथा खनन एवम् गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया आज एक दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचे और मिनी सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान पेयजल संकट और विद्युत कटौती के मामले को लेकर मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अधिकारियों को आपसी सामंजस्य से कार्य करने की अपील की। बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त दीपक नंदी, जिला कलेक्टर भारती दीक्षित तथा एसपी मोनिका सेन भी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पेयजल संकट तथा विद्युत कटौती से नागरिकों को हो रही परेशानियों के निस्तारण हेतु पीएचईडी तथा डिस्कॉम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
इस दौरान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पीएचईडी अधिकारियों को जलापूर्ति समय में बदलाव करने के निर्देश दिए, जिससे विद्युत कटौती के दौरान पेयजल आपूर्ति की परेशानी से निजात मिल सके। इस दौरान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी तथा निकाय अधिकारियों से भी चर्चा कर संबंधित कार्यों की समीक्षा की।
बाद में मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि कोयला संकट के चलते विद्युत आपूर्ति पर प्रभाव पड़ रहा, ऐसे में डिस्कॉम तथा पीएचईडी अधिकारियों से आपसी सामंजस्य से काम करने के निर्देश दिए हैं। जिससे नागरिकों की समस्याओं को कम किया जा सके। बैठक के बाद मंत्री प्रमोद जैन भाया मुख्यमंत्री द्वारा ली जा रही वीसी में शामिल हुए। देर शाम प्रभारी मंत्री मनोहर थाना पहुंचेंगे और संत कमल किशोर जी के धार्मिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।