चूरू ब्यूरो रिपोर्ट।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा है कि राज्य सरकार गरीब को गणेश मानकर काम कर रही है और इस दिशा में हर वर्ग के कल्याण के लिए एक से बढ़कर एक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अधिकारी आपसी सामंजस्य से काम करते हुए यह सुनिश्चित करें कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे।श्रीमती भूपेश चूरू के जिला परिषद सभागार में आयोजित की बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अभिलाषा है कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को उसके लिए संचालित सरकारी योजना का लाभ मिले और सरकारी विभागों की सेवाओं की गुणवत्ता निरंतर बेहतर हो। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग एवं बाल अधिकारिता विभाग की योजनाओं व सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चे देश का भविष्य है, अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन बच्चों को गुणवत्ता युक्त पोषाहार मिले और बेहतर शिक्षा मिले ताकि आने वाले समय में ये बच्चे शिक्षित एवं सजग नागरिक बनकर समाज व राष्ट्र के निर्माण के लिए काम करें। उन्होंने उत्कर्ष योजना में मोबाइल रिपेयर प्रशिक्षण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए और कहा कि योजनाओं का वास्तविक लाभ पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को मिलना चाहिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के बारे में फीडबैक लिया और कहा कि निजी अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का समुचित लाभ बीमाधारकों को मिले। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जेआर नायक से कहा कि समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल कनेक्शन सुनिश्चित करें। उन्होंने सीडीईओ संतोष महर्षि ने कहा कि स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए कक्ष अलॉट करते समय देखें कि बेहतर सुविधाओं वाला कमरा केंद्र के लिए मिले। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अक्षय तृतीया पर बाल विवाह नहीं हो, इसके लिए समुचित मॉनीटरिंग रखें और आमजन को जागरुक भी करें। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों की जानकारी दी और जिले में किए जा रहे नवाचारों से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुसार लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने जिले में कानून व्यवस्था की जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ