करौली - महेन्द्र पाल, विनोद कुमार जांगिड़।
करौली जिले मे हो रही विद्युत कटौती और 2 अप्रैल को नव संवत्सर पर बाइक रैली पर असामाजिक तत्वों द्वारा किया गये पथराव के विरोध मे शुक्रवार को भाजपाइयों ने जिलेभर मे विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन सौप दोषियों को गिरफ्तार करने और निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति कराने की मांग की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने बताया कि गहलोत सरकार द्वारा अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे गर्मी के समय में लोगों को विद्युत कटौती से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आमजन के लिए बिजली कटौती एक बड़ी समस्या बनी हुई है।
क्योंकि जिलेभर मे 8 घंटे तक विद्युत कटौती होने से स्कूली छात्र छात्राओं को भी पढ़ाई करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ करौली शहर मे दो अप्रैल को जो घटना हुई थी उस घटना में कांग्रेस सरकार द्वारा बेगुनाह लोगों को फसाया जा रहा है। जबकि इस घटना के वीडियो फुटेज भी साफ देखे जा रहे हैं कि दूसरे समुदाय द्वारा हिंदुओं की शोभायात्रा पर बेवजह दंगा कर पत्थरबाजी की गई और उन्हें जान से मारने की नियत से पत्थर फेंके गए। जब शोभायात्रा निकल गई तब कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस के सामने कहा गया कि अब तो यात्रा निकल गई पत्थरबाजी को बंद कर दो। लेकिन पुलिस प्रशासन एकतरफा कार्रवाई करने से बेवजह लोगों को इसमें फसाने की कोशिश कर रहा है। निर्दोष लोगों को बिना अनुसंधान के ही संगीन धाराओं में जेल में डाल रखा है। भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि कुछ पत्थरबाजों के साथ में पुलिस का भी सहयोग रहा। जिससे पुलिस पूर्ण तरीके से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि निर्दोष लोगों को बेवजह नहीं फंसाया जाए। इस दौरान जिले के सभी जीएसएस पर भाजपाइयों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ