जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि जनघोषणा पत्र में सम्मिलित योजनाओं को समय पर पूरा किया जाना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि सभी विभाग योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से सीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट करें। मुख्य सचिव शासन सचिवालय में जनघोषणा पत्र में सम्मिलित योजनाओं की प्रगति के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। मुख्य सचिव ने वित्त, उद्योग, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित 17 विभागों को जनघोषणा पत्र की प्रमुख योजनाओं के सम्बंध में निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित पॉलिसी का निर्माण किया जाना है, वे पॉलिसी का ड्राफ्ट जल्द तैयार कर अनुमोदन के लिए भेजें। उन्होंने कहा कि जो योजनाएं नियमित प्रकृति की हैं, विभाग उनकी प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड करें। साथ ही जिन योजनाओं के लिए भारत सरकार की अनुमति आवश्यक है, उनके लिए भारत सरकार से पत्राचार द्वारा नियमित सम्पर्क करें और शीघ्र अनुमति प्राप्त करें। इस बैठक में आयोजना विभाग के शासन सचिव जोगाराम द्वारा जनघोषणा पत्र की प्रगति की जानकारी दी गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं एमएसएमई श्रीमती वीनू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं परिवहन अभय कुमार उपस्थित थे। बैठक में उद्योग, गृह एवं परिवहन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि, श्रम, कला एवं संस्कृति सहित 17 विभागों के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव व वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए।