अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक-स्कूल शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा विभाग ) के 26 विषयों के लिए कुल 6000 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पदों की शैक्षणिक योग्यता, विषयवार पदों की संख्या, वर्गवार वर्गीकरण व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन करें।आयोग सचिव एच.एल अटल ने बताया कि प्राध्यापक स्कूल शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा विभाग) के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मई से 4 जून 2022 की रात्रि 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध  ऑनलाइन  आवेदन-पत्र भरने के दिशा-निर्देशो तथा विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम का अध्ययन अवश्य कर लेवें। आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश को भी विज्ञापन का ही भाग माना जाएगा।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन।

अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाइन  पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in  पर उपलब्ध एप्लाई आॅनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल के सिटीजन ऐप्स  में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। अभ्यर्थी द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात ओटीआर प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी/समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पश्चात रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र क्रमांक जनरेट करना होगा। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन-पत्र क्रमांक अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि आवेदन-पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदन पत्र के प्रिव्यू को आवेदन का सब्मिट होना नहीं माना जाएगा। आनलाईन आवेदन-पत्र भरने के बाद  आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क रसीद की हार्ड काॅपी का प्रिन्ट अवश्य निकाल लेंवे। इस संबंध में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 0145-2635212 एवं 2635200 पर सम्पर्क किया जा सकता है।