झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले के सारोला कलां कस्बे में एक महिला से ज्यादती के मामले में फरार आरोपी को खानपुर पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए खानपुर थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि एक पीड़िता ने 26 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया था, कि 22 अप्रैल को वह सारोला कस्बे के कपड़ा व्यापारी की दुकान पर स्टाल बदलने के लिए गई थी। आरोपी दुकानदार लोकेश धाकड़ निवासी मरायता ने दुकान पर बैठा कर उसे गन्ने का जूस पिलाया, जिसके बाद उसे चक्कर व बेहोशी आ गई। ऐसी हालत में आरोपी लोकेश धाकड़ उसे खानपुर दहीखेड़ा चौराहे पर स्थित अपने गोदाम पर ले गया और उसके साथ ज्यादती की। पीड़िता की शिकायत के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। जिसमे सफलता हासिल की और महज 36 घंटे के भीतर ही आरोपी दुकानदार लोकेश धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया।
0 टिप्पणियाँ