जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर, अजमेर एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगमों में तकनीकी सहायक-तृतीय के 1512 पदों पर भर्ती हेतु प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन 20 मई से 26 मई, 2022 तक किया जावेगा। परीक्षा राजस्थान के 10 जिलों में विभिन्न केन्द्रों पर दो पारियों में आयोजित की जावेगी। विद्युत वितरण निगमों केे अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया कि तकनीकी सहायक-तृतीय के पदों पर भर्ती हेतु जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा 4 फरवरी, 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। ऑनलाइन आवेदन 9 फरवरी से 28 फरवरी, 2022 तक आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने बताया कि 1512 पदों हेतु एक लाख 67 हजार 843 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रथम चरण की परीक्षा में कुल 1512 पदों के 10 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जावेगा और ऐसे अभ्यर्थी द्वितीय चरण की परीक्षा में सम्मिलित किए जावेंगे। द्वितीय चरण की परीक्षा की तिथि अलग से घोषित की जावेगी। सावंत ने बताया कि प्रथम चरण की परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र मई माह के दूसरे सप्ताह में जारी किए जावेगें। प्रवेश-पत्र निगम की वेबसाइट www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl, www.energy.rajasthan.gov.in/avvnl, www.energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा की तिथि, समय एवं केन्द्र का नाम प्रवेश-पत्र पर अंकित रहेगा। नवीनतम दिशा-निर्देशों हेतु परीक्षार्थी डिस्काम्स की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।
0 टिप्पणियाँ