झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले के प्रत्येक उपखंड कार्यालय पर आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार की गलत नीतियों व रोजाना बढ़ती महंगाई के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया।जिले के अकलेरा कस्बे में भी एआईसीसी सदस्य व पूर्व विधायक कैलाश मीणा के नेतृत्व में अकलेरा ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भोपाल नाका पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ठेले पर स्कूटर ,गैस सिलिंडर रखकर भाजपा व मोदी के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की। पूर्व विधायक कैलाश मीणा ने कहा कि महंगाई डायन बन चुकी है,आम आदमी परेशान हो रहे,विपक्ष के हंगामे के बाद भी तानाशाही केंद्र सरकार पर जु तक नही रेंग रही। देश को महंगाई की आग में झोक दिया गया है। महंगाई से त्रस्त जनता आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को करारा जवाब देगी। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।