श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 10 से 11 मार्च 2022 को आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में श्रीगंगानगर ज़िले के आर्यन सचदेवा पुत्र संदीप सचदेवा ने राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व कर ज़िले को गौरवान्वित किया एवं युवाओं को अगले वर्ष मंत्रालय के युवा संसद महोत्सव कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तीसरी राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन संसद भवन, नई दिल्ली में किया गया। विदित रहे कि यह कार्यक्रम तीन चरणों में क्रमशः जिला स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्र स्तर पर आयोजित किया गया। जिला स्तर से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने राज्य स्तर पर ज़िले का प्रतिनिधित्व किया। श्रीगंगानगर ज़िले से जिला स्तर कार्यक्रम में प्रथम स्थान आर्यन सचदेवा एवं द्वितीय स्थान रेखा कुमारी ने प्राप्त किया। राज्य स्तरीय युवा संसद में श्रीगंगानगर ज़िले के आर्यन सचदेवा ने तीसरा स्थान प्राप्त कर उन 87 लोगों में अपनी जगह बनाई जो पूरे देश से चयनित होकर संसद भवन गए। राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम के समापन अवसर पर आर्यन को राज्यमंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार निसिथ प्रामाणिक द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2022 कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का एवं उनसे संवाद करने का एवं संसद भवन देखने का मौका मिला।