जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार शाम को सवाई मानसिंह अस्पताल के पॉलीट्रोमा आईसीयू में भर्ती धौलपुर में बिजली निगम के सहायक अभियंता हर्षदापति की कुशलक्षेम पूछी। गहलोत ने चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य एवं उपचार के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने भर्ती सहायक अभियंता के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि धौलपुर में बिजली निगम के कार्मिकों के साथ हुई मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार हर हाल में घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाना सुनिश्चित करेगी। इस दौरान चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, विधायक रफीक खान, एसएमएस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ