जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थानी जयपुर में गुरुवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब के चुनाव की मतगणना के बाद पदाधिकारियों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।अध्यक्ष पद पर मुकेश मीणा ने अपने प्रतिद्वंदी राधारमण शर्मा को चुनाव हरा दिया है। मुकेश मीणा को 368 वोट मिले वहीं राधारमण को 251 मत मिले हैं। महासचिव पद पर रघुवीर जांगिड़ को 329 मत मिले हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रामेंद्र सोलंकी को 318 वोट ही मिल पाए। उपाध्यक्ष पद पर पंकज शर्मा को 386 और गिर्राज गुर्जर को 326 वोट मिले हैं और दोनों विजय घोषित किए गए हैं कोषाध्यक्ष पद पर राहुल गौतम को 401 वोट मिले और उन्हें निर्वाचित घोषित किया है। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी डीसी जैन को मात्र 194 वोट ही मिल सके हैं। इधर कार्यकारिणी के निर्वाचित सदस्य राहुल भारद्वाज- 402,विजेंद्र जायसवाल- 393,संतोष कुमार शर्मा- 358,पुष्पेंद्र सिंह राजावत- 354,अनिता शर्मा- 341,जितेश शर्मा- 334,महेश पारीक- 331,दिनेश कुमार शर्मा- 327,नमोनारायण अवस्थी- 319 और विकास आर्य- 225 को वोट मिले हैं ।
0 टिप्पणियाँ