जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। गहलोत ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने गुर्जर आंदोलन के मुखिया के रूप में एमबीसी वर्ग के आरक्षण के लिए लंबा संघर्ष किया। एमबीसी वर्ग को आरक्षण का श्रेय कर्नल बैंसला को जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना में रहते हुए देश सेवा एवं गुर्जर समाज के लिए कर्नल बैंसला का योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
उनका मेरे प्रति हमेशा स्नेह बना रहा और समाज के मुद्दों को लेकर उनसे चर्चा होती रही।मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार शाम को कर्नल बैंसला के राजधानी जयपुर स्थित घर पर पहुंचकर उनकी पार्थिक देह पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज जो गुर्जरों को आरक्षण मिला है वह सिर्फ कर्नल बैंसला के संघर्ष की देन है।
0 टिप्पणियाँ