करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान दिवस 30 मार्च 2022 के अवसर पर जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने नगाडखाना से रन फोर राजस्थान दौड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फोर राजस्थान दौड मे 600 से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं, स्काउट गाईड, हिन्दुस्तान स्काउट गाईड, शिक्षा विभाग के अध्यापक अध्यापिकाओं ने भाग लिया। छात्र एवं छात्राएं हाथों मे तख्तियों लिये राजस्थान की शौर्य गाथा के सदेंश नारो के माध्यम से आमजन को दिये।बच्चों ने रैली मे करौली का माहौल ऐसा बनाया कि करौली निवासी राजस्थान की राजस्थान दिवस पर उत्साहित हो उठें। रन फोर राजस्थान दौड नगाडखाना से प्रारंभ होकर फूटाकोट, बडा बाजार, बजीरपुर गेट, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पर सम्पन्न हुई जहा छात्र छात्राओं को राजस्थान के निर्माण व इतिहास के संबंध मे जानकारी से अवगत कराया। दौड मे जिला शिक्षा अधिकारी भरत लाल मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, मीडियाकर्मी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रन फोर रैली मे हिन्दुस्तान स्काउट गाईड के डीओ विपिन कुमार शुक्ला, सहायक सचिव अभय कुमार शास्त्री, पार्थ शुक्ला, सावित्री मीना, योगिता जादौन, पुष्पा मीना एवं नीलम माली सहित अन्य स्काउट गाईडों ने अपनी सहभागिता निभाई।
जिला कलक्टर ने राजस्थान दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ।
जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला के अन्तर्गत राजस्थान दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र मे आयोजित प्रर्दशनी का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रदर्शनी मे राजस्थान के इतिहास एवं निर्माण की गाथा के साथ साथ राजस्थानी संस्कृति एवं कला के साथ साथ पुरातत्व, वन्य जीव एवं पर्यटन स्थलों को वखूवी प्रदर्शित किया गया है। जिला कलक्टर ने अवगत कराया कि यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों के लिये कारगर है और प्रदर्शनी देखने के पश्चात उन्हे राजस्थान का पर्यटन कला, संस्कृति एवं इतिहास के बारे मे जानकारी प्राप्त होगी। 
पोस्टर का किया विमोचन।
पर्यटक स्वागत केन्द्र सवाई माधोपुर द्वारा करौली के फोटोग्राफर अनिल शर्मा द्वारा तैयार किये गये श्रीमहावीरजी के पोस्टर का प्रदर्शनी मे उपस्थित नन्ही मुन्नी बालिकाओं द्वारा विमोचन करवाया गया।तत्पश्चात जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया, उपवन संरक्षक वन्यजीव, डॉ रामांनन्द भाकर ने भी पोस्टर का विमोचन किया। इसके साथ ही प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। फोटोग्राफर अनिल शर्मा द्वारा करौली के एतिहासिक भवनों, किलो, धार्मिक स्थलों, वन्य जीव आदि के छाया चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी के दौरान उपखंड अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीना, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक के.के मीना, सीएमएचओं डॉ दिनेश चंद मीना, एसई विद्युत, पेयजल एवं सानिवि सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
बच्चों ने उकेरे रंग विरंगे चित्र।
राजस्थान दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र सभागार मे आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता मे 90 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। छात्र छात्राओं ने वन्य जीव संरक्षण राजस्थान के पर्यटन ऐतिहासिक संस्कृति धरोहर विषय पर अपने चित्र उकेरे। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं हिन्दुस्तान स्काउट गाईड के सदस्यों ने उत्साहित होकर चित्रकला प्रतियोगिता मे अपना सहयोग प्रदान किया। जिला प्रशासन द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये चित्रकला सहित चित्रकला से संबंधित सामग्री भी वितरित की गई।