श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर के रायसिंह नगर में आज दोपहर एक लोमहर्षक घटना सामने आई। किसी बात से नाराज एक बालिका ने अपनी दादी के सर पर लोहे के मुसल से जोरदार प्रहार कर दिया। घायल अवस्था में जब परिजन दादी को अस्पताल ले गए ,पीछे से घबराहट में बालिका ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।रायसिंहनगर के गांव मुकलावा की रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा रजनी बताया जाता है कि मोबाइल पर अधिक बात करती थी। इसे लेकर उसकी दादी संतरा देवी काफी नाराज रहती थी, साथ ही वह बार-बार उसकी पिटाई कर देती थी। इसी बात को लेकर रजनी अपनी दादी से काफी नाराजगी रहती थी। आज दोपहर भी जब वह मोबाइल पर बात कर रही थी तो उसकी दादी ने उसे बात करते हुए टोका बस इसी बात से तेश में आकर रजनी ने पास रखा बड़ा मुसल को उठाकर दादी के सर पर दे मारा। भारी मुसल की चोट लगने से दादी गंभीर रूप से घायल हो गई । परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए तो पीछे से घबराहट में रजनी ने घर में पड़ी कीटनाशक का सेवन कर लिया।जिससे उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका के शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है । इधर दादी संतरा देवी को रायसिंह नगर से श्रीगंगानगर के राजकीय अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ