उदयपुर-भगवान प्रजापत।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की पहली परीक्षा गुरूवार को हुई। पहला पेपर अग्रेजी का हुआ। कोरोना महामारी के चलते लम्बे समय बाद अब बोर्ड की नियमित परीक्षाए शुरू हो पाई है। जिले में कुल 201 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इन केन्द्रों पर 40 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देगें। इस दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे। निर्धारित समय नौ बजे से पहले ही परीक्षार्थी केन्द्रों पर पहुंचे गए और सुबह साढे़ आठ बजे उनका प्रवेश शुरू कर दिया। परीक्षा के बाद केन्द्रों से बाहर निकले छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले हुए दिखाई दिए। उनका कहना था कि पेपर बहुत सरल था और अच्छे नम्बर आएंगे।
तीन उड़नदस्तों का किया गठन।
जिले में गुरूवार से शुरू हुई परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए तीन उडनदस्तों का गठन किया गया। इसके अलावा केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की गई ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गडबड नही हो सके।
0 टिप्पणियाँ