सवाई माधोपुर से हेमेन्द्र शर्मा।
बहुचर्चित रीट परीक्षा नकल प्रकरण में चार आरोपियों को सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी न्यायालय में पेश किया गया।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चारों आरोपी न्यायालय में पेश किए गए। न्यायालय ने चारों आरोपियों को आगामी 4 फरवरी तक पीसी रिमांड पर सौंपने के आदेश जारी किए हैं ।
आरोपी प्रदीप पाराशर, राम कृपाल मीणा, उदाराम बिश्नोई तथा भजनलाल को आगामी 4 फरवरी तक एसओजी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। रीट परीक्षा नकल प्रकरण की जांच प्रारंभ से ही एसओजी द्वारा की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ