जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 3896 ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकता है। परीक्षा 27 व 28 दिसंबर को दो-दो पारियों में आयोजित की गई थी। परीक्षार्थियों के लिए चारों शिफ्ट के एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी गई है। अगर किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह उस पर 2 फरवरी से ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकेगा। ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने की अंतिम तिथि 4 फरवरी (रात 11.59 बजे तक) है। प्रति आपत्ति के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा।RSMSSB ने कहा है कि आपत्तियां केवल एक ही बार ली जाएगी। आपत्ति वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आईडी के माध्यम से दर्ज करवाई जा सकेगी। आपत्तियों के लिए पोर्टल पर स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाइन अटैच करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पेज पर अपना रोल नंबर व संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संदर्भ में पुस्तक का नाम लेखक, लेखकों का नाम प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पेज संख्या भी लिखा जाना जरूरी है।

अभियार्थी ऐसे डाउनलोड करें वीडीओ भर्ती 2022 की आंसर की।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। अब यहां आंसर की के लिंक पर क्लिक करें। पीडीएफ फाइल ओपन होगी। इसे डाउनलोड कर लें। फिर
इसका प्रिंट आउट निकाल लें।