जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रदेश के इतिहास में पहली बार एक पत्रकार को RPSC का कार्यवाहक चेयरमैन बनाया गया है।  वरिष्ठ पत्रकार और आरपीएससी के सदस्य जसवंत राठी को राजस्थान सरकार ने आरपीएससी का नया कार्यवाहक चेयरमैन नियुक्त किया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस आशय के आदेश जारी किये। आपको बता दें, कि जसवंत राठी वरिष्ठ पत्रकार है। भूपेंद्र यादव के साथ ही उनको आरपीएससी का सदस्य नियुक्त किया गया था। वर्तमान में भी राठी आरपीएससी में सदस्य है। अब उन पर मुख्यमंत्री ने भरोसा जताते हुए आरपीएससी का कार्यवाहक चेयरमैन नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी दी है।