उदयपुर/भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने रविवार को भीलवाड़ा और उदयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी चोरी के मामले में दो अधिकारियों और दलाल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों ने जीएसटी चोरी के मामले में 4 लाख रुपये की घूस ली थी। एसीबी द्वारा पकड़े गए अधिकारियों और दलाल समेत अन्य आरोपियों के आवास और दूसरे ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी है। एसीबी के डीजी बी.एल सोनी ने बताया कि टीम को भीलवाड़ा में जीएसटी के तहत टैक्स चोरी का रैकेट चलने की सूचना मिली थी। और यह भी सुराग लगा था कि इसमें विभाग के अधिकारियों को ट्रांसपोर्टर रिश्वत दे रहे हैं।
इस पर एसीबी ने निगरानी रखनी शुरू कर दी और रविवार को एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बंजरग सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक टीम ने भीलवाड़ा और उदयपुर में एक साथ कार्रवाई करते हुए जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद हुसैन अंसारी और भीलवाड़ा जीएसटी के उपायुक्त दिनेश टेलर को नीलेश अग्रवाल ट्रांसपोर्टर से 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी ने भीलवाड़ा के ट्रांसपोर्टर राजमल अग्रवाल और लक्ष्मण अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया है। एकाएक एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
0 टिप्पणियाँ