जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान संयुक्त संविदा नर्सेज कर्मियों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा से निवास पर जाकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही संविदा नर्सेज ने आगामी बजट में नई नर्सिंग सीधी भर्ती निकालकर संविदा नर्सेज कर्मियों को मैरिट बेस व 10, 20, 30 बोनस अंक देकर नियमित करने को लेकर वार्ता भी की। चिकित्सा मंत्री ने आश्वस्त किया की आगामी बजट में नई नर्सिंग सीधी भर्ती की घोषणा कर दी जायेगी और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करवा दिया जायेगी।