जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2022-23 का बजट पेश कर दिया। इस बजट के पेश होने के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बजट को महंगाई बढ़ाने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों की जेब भरने वाला और आम आदमी किसान, मजदूर की जेब को खाली करने वाला बजट साबित होगा। सीएम गहलोत ट्वीट कर कहा कि पिछले 7 साल में केन्द्र सरकार का राजकोषीय घाटा दोगुना हो गया है। इस बजट के बाद यह घाटा और बढ़ने वाला है। बजट में किसान, आम आदमी, गरीब, महिलाओं और वंचित वर्ग के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है। गहलोत ने कहा कि बजट में रोजगार के नए आंकड़े पेश किए गए हैं, लेकिन इसकी कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनाई है। गहलोत ने कहा कि इसका हश्र भी 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के वादे जैसा ही होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट से 25 सांसद NDA को देने वाले राजस्थान के नागरिक पूरी तरह निराश हुए हैं। ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा, जल जीवन मिशन में केन्द्र राज्य का खर्च 90:10 के अनुपात में करने, जैसलमेर कांडला रेलवे लाइन एवं गुलाबपुरा में मेमू कोच की स्थापना के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला और आम आदमी, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट साबित होगा।
0 टिप्पणियाँ