जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान मे सीनियर आईएएस अफसर उषा शर्मा को नया मुख्यसचिव बनाया गया है। मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए निरंजन आर्य को मुख्यमंत्री सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया है। निरंजन आर्य को पारंपरिक रूप से सचिवालय में विदाई दी गई।
इस दौरान कर्मचारियों ने उन्हे विंटेज कार की बग्गी में बिठाकर विदा किया गया। दरअसल मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने पर निरंजन आर्य को स्टाफ की तरफ से सचिवालय से बग्गी में बैठा कर विदाई दी गई। कर्मचारियों ने निरंजन आर्य के समर्थन में नारेबाजी की।
इससे पहले निरंजन आर्य ने नवनियुक्त मुख्य सचिव उषा शर्मा को कार्यभार सौंपा। इसके बाद निरंजन आर्य जैसे ही चेंबर से बाहर निकले तोड़ उनके पैरों में गुलाब के फूल बिछाए गए और सचिवालय परिसर मेंऊ खड़ी विंटेज कार की बग्गी में बिठाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सचिवालय कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने निरंजन आर्य को विदाई दी। निरंजन आर्य के साथ इस दौरान उनकी पत्नी संगीता आर्य भी मौजूद रही। आर्य ने अपनी विदाई पर बात करते हुए कहा कि एक लंबे समय तक उन्होंने जिम्मेदारी संभाली है, जिसमें उन्होंने कोशिश करी की हर उस वर्ग की वह मदद कर पाए जो भी उनके पास अपनी समस्या को लेकर पहुंचा है। आर्य ने कहा कि इस लंबे समय के मेरे काम से में पूरी तरीके से संतुष्ट हूं और आगे भी जो जिम्मेदारी मुझे सरकार की तरफ से दी गई है, उससे में पूरी शिद्दत के साथ पूरा करूंगा।उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत जो भी उनको जिम्मेदारी देगे वो बखूबी निभायेगे। मीडिया को राजनीति मे आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने मुझे मुख्य सचिव बनाया उसे बखूबी निभाया उससे पहले जिस भी पोस्ट पर रहा वहा जनता की सेवा की। अगर आगे भी भगवान ने यहा सीएम ने ऐसा कोई मौका दिया तो वहा पर जनता की सेवा करूगा।
0 टिप्पणियाँ