सपोटरा विनोद कुमार जांगिड़
रीट परीक्षा में पेपर धांधली को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर हो रहे राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग उठने लगी है। राज्य सभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग को लेकर सपोटरा क्षेत्र के युवाओं ने देश के गृहमंत्री अमित शाह के नाम उपखंड अधिकारी अनुज भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा है। सपोटरा क्षेत्र के युवाओं ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान प्रदेश में राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा दिन- रात प्रदेश की जन समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न आंदोलनों के माध्यम से सरकार तक आम जन की आवाज पहुंचाते हैं। ऐसे ही आंदोलन में कई बार जिन लोगों द्वारा प्रदेश में अराजकता, भ्रष्टाचार एवं व्यवस्था फैलाने का काम किया जा रहा है। उनके विरोध आंदोलन करने से राज्यसभा सांसद के ऊपर कुछ लोग हमला कर सकते हैं। विगत 2 वर्षों में राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ प्रकरण में जिस प्रकार आंदोलन कर हिंदू विरोधी ताकतों का प्रदेश में वैमनस्यता फैलाने, सांप्रदायिक दंगे करवाने के मंसूबे पर पानी फेरा है। उसके पश्चात जिस प्रकार रीट पेपर लीक मामले में परीक्षार्थियों के साथ मिलकर आंदोलन करके पेपर लीक करने वाले गिरोह के विरुद्ध आवाज उठाई है। उससे कई लोग राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की जान के दुश्मन बन गए हैं। ऐसे लोग कभी भी घात लगाकर जानलेवा हमला कर सकते हैं। इसी प्रकार अन्य भर्ती परीक्षाओं में धांधली का मामला हो या अलवर में मूकबाधिर बालिका के गैंगरेप का प्रकरण व पश्चिमी राजस्थान में आदिवासी महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार सहित बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा दिन-रात प्रदेश में सक्रिय रहकर दौरे करते रहते हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा सरकार का दायित्व है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। ताकि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा निसंकोच एवं सुरक्षित रूप से जनसेवा का सेवा का कर सके। युवाओं ने राजसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को शीघ्र जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की है। इस दौरान प्रताप पाकड़, होडीलाल, वी एल टाटू, धनकेश दिलखुश मीना, योगेश, लवकुश मीना, अभिनव, लोकेश सहित कई युवा उपस्थित रहे।