चित्तौड़गढ़ ब्यूरो रिपोर्ट।
मेवाड़ के कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ के भंडार से करीब चार करोड़ की राशि  निकली है। वहीं, कोरोना की तीसरी लहर का असर कम होने और सरकार से गाइडलाइन में रियायत होने के कारण भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं के दर्शन बंद नहीं किए गए। जानकारी के अनुसार प्रतिमाह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन भंडार खोला जाता है। सोमवार को मंदिर में राजभोग आरती के बाद ओसरा पुजारी ने भंडार खोला। भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोलने के दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतनकुमार स्वामी, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, बोर्ड सदस्य भैरूलाल सोनी, मदनलाल व्यास, भैरुलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी कैलाशचंद्र दाधीच, संपदा प्रभारी कालूलाल तेली, संस्थापन प्रभारी लेहरीलाल गाडरी, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी रामसिंह राठौड़ मौजूद थे। मंदिर मंडल के आला अधिकारियों तथा पदाधिकारियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच भंडार खोला गया। मंदिर परिसर में स्थित हॉल में भंडार से प्राप्त राशि की गणना की गई। सोमवार को भंडार से प्राप्त सम्पूर्ण राशि की गणना नहीं हो पाई। सोमवार को शेष बची राशि की गणना श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के दूसरे दिन कृष्ण पक्ष अमावस्या मंगलवार को की जाएगी। इधर, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के कार्यालय तथा भेंट कक्ष में नकद व मनीआर्डर के रूप में 59 लाख 83 हजार 193 रुपये भेंट स्वरूप प्राप्त हुए। भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त सोना-चांदी व भेंट कक्ष में भेंट स्वरूप प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष है।