विनोद कुमार जांगिड़
करौली जिले की नगरपालिका सपोटरा के वार्ड संख्या छह के आम रास्ते पर एक जने के द्वारा अतिक्रमण करने के कारण पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी अनुज भारद्वाज से शिकायत की है।ग्रामीणों द्वारा उपखंड अधिकारी अनुज भारद्वाज को दी गई शिकायत में बताया गया है कि नगर पालिका सपोटरा की ओर से नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर छह में आंगनवाड़ी केंद्र के पास से गुजर रहे आम रास्ते पर पक्की सी सी सड़क का निर्माण किया जा रहा हैं। आम रास्ते के चौराहे पर पूर्व में 3 परिवारों द्वारा ईंधन डालकर अतिक्रमण किया हुआ था। लेकिन दो परिवारों ने स्वेच्छा से अपना ईंधन हटाकर अतिक्रमण को हटा लिया था। लेकिन चिरंजी लाल बैरवा पुत्र कलुआ बैरवा द्वारा आम रास्ते पर अभी भी अतिक्रमण किया हुआ है। जिसको चिरंजी लाल बैरवा द्वारा नहीं हटाया जा रहा है। जब चिरंजी लाल बैरवा से आम रास्ते पर अवैध रूप से किए अतिक्रमण को हटाने की बात कही जाती है तो चिरंजी लाल बैरवा का परिवार मना करते हुए लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है। आम रास्ते पर अतिक्रमण के कारण सीसी रोड के निर्माण में बाधा उत्पन्न होने के साथ आम रास्ते में संसाधन लाने में अधिक कठिनाई होती है। वही मोहल्ले के सभी निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले वासियों ने उपखंड अधिकारी से आम रास्ते पर अवैध रूप से किए अतिक्रमण के मामले पर संज्ञान लेकर अतिक्रमण को हटवाने व कार्रवाई करने की मांग की है।