करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश भगवानदास सहित दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों से एक अवैध पिस्टल, 6 अवैध देशी कट्टा, 75 कारतूस, 1 खाली मैगजीन और परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बरी मोटर साईकल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियारो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘’Operation Clean Sweep’’ & “Operation Wanted” के तहत जिला स्पेशल टीम एवं थानाधिकारी सदर हिण्डौन कृपाल सिंह की टीम द्वारा सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पांच हजार रूपये के ईनामी बदमाश भगवानदास पुत्र बाबूलाल मीना निवासी सुनीपुर थाना बाडी सदर जिला धौलपुर व ऋषिकेश उर्फ ऋषि पुत्र रघुवर मीना निवासी इरनिया थाना महावीरजी को एक पिस्टल, 5 अवैध देशी कट्टा, 75 कारतूस मय परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बरी मोटर साईकल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस प्रकार दिया कारवाई को अंजाम।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार को मुखबिर के जरिये सुचना मिली की वांछित ईनामी अपराधी भगवानदास मीना जो अवैध हथियारों का अन्तर्राज्यीय सप्लायर है। अभी अपने दो साथी सचिन और ऋषि के साथ अवैध हथियार कट्टा, पिस्टल, कारतूसों की सप्लाई करने मोटर साईकल से फैलीपुरा के पास जा रहा है। तत्पश्चात वांछित ईनामी अपराधी भगवानदास के आने-जाने वाले रास्तों पर पुलिस द्वारा दैदरोली मोड पर नाकाबंदी की गई। एक बिना नम्बरी मोटर साईकल कोटरी की तरफ से आती हुई दिखाई दी जो पुलिस नाकाबंदी को देखकर मोटर साईकल को वापस घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशो से जल्दबाजी में मोटर साईकल नहीं घुमी जिसे छोडकर आरोपी खेतों की तरफ भागने लगे। जिनको रवीन्द्र सिंह हैड कानि एवं विक्रम सिंह कानि ने तत्परता दिखाते हुये भागते हुये दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो एक ने अपना नाम भगवानदास पुत्र बाबूलाल निवासी सुनीपुर थाना बाडी सदर जिला धौलपुर का होना बताया जो कि इनामी बदमाश है। जिसके कब्जे से एक पिस्टल 05 जिन्दा कारतूस, एवं बैग से 01 खाली मैगजीन 13 जिंदा कारतूस पिस्टल, 56 जिंदा कारतूस 315 बोर, 03 अवैध देशी कट्टा 315 बोर, 02 अवैध देशी कट्टा 12 बोर मिले। दूसरे ने अपना नाम ऋषिकेश उर्फ ऋषि पुत्र रघुवर मीना निवासी इरनिया थाना महावीरजी जिला करौली का होना बताया। जिसके कब्जे से एक देशी कटटा 315 बोर व 01 जिदा कारतूस मिला। जिस पर थाना सदर हिण्डौन पर प्रकरण संख्या 111/22 धारा 3/25, 3/25 (6) आर्म्स एक्ट में पंजीबद्व किया गया।
बदमाश भगवान दास के खिलाफ धौलपुर पुलिस की तरफ से 5 हजार रुपये का इनाम है घोषित।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश भगवानदास पुत्र बाबूलाल मीना निवासी सुनीपुर थाना बाडी सदर जिला धौलपुर के विरूद्ध अवैध हथियार ,अवैध शराब के कुल 37 प्रकरण दर्ज है। आरोपी के खिलाफ धौलपुर पुलिस की ओर से 5000 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से कडाई से पूछताछ की जा रही हैै। कई वारदातो का खुलासा होने की संभावना है।
0 टिप्पणियाँ