जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान में कोरोना संकट के चलते करीब 38 दिन से बंद स्कूल एक बार फिर 1 फरवरी यानी आज से खुलने जा रहे हैं। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक क्लासेज लगेंगी। फिलहाल कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी ही स्कूल पहुंचेंगे। इसके लिए भी अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी।पिछले साल 25 दिसंबर को स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हुए थे। इसके बाद कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण शहरी इलाकों में स्कूलों को खोला नहीं गया। अब कोरोना संक्रमण के आंकड़े काबू में आने के साथ ही सरकार ने एक बार फिर स्कूल खोलने का फैसला लिया है। ऐसे में आज से शहरी इलाकों में बंद स्कूल एक बार फिर खुल जाएंगे। मीडिया से मुताबिक होते हुए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कोरोना संबंधी गाइड लाइन का पालन करते हुए एक बार फिर स्कूलें खोली जा रही हैं। सरकार हालात पर नजर रख रही है और जैसे-जैसे हालात सामान्य होंगे। अन्य कक्षाओं के बच्चों को भी स्कूल बुलाया जाएगा। उन्होंने बच्चों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन से अपील की है कि कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित की जाए। राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शशिभूषण शर्मा का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए मंगलवार से 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है।इसे लेकर प्रदेश के शिक्षक तैयार हैं। हालांकि, अर्द्धवार्षिक परीक्षा तक काफी हद तक सिलेबस पूरा करवाया जा चुका है। बाकी बचा 30 फीसदी सिलेबस भी ऑनलाइन पढ़ाया गया है। लेकिन ऑफलाइन क्लास शुरू होने का फायदा यह होगा कि बच्चों को जो भी समस्याएं आएंगी। उनका समाधान हो जाएगा। स्कूल स्तर पर जो भी व्यवस्थाएं होनी चाहिए वो की जा चुकी हैं।