अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया अजमेर दौरे पर रहे। जहां उन्होंने पार्टी के संभाग स्तरीय सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यकर्ता पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि कांग्रेस शासन में भष्ट्राचार व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कोई विकल्प नही है। पत्रकारों से मुताबिक होते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि कानून व्यवस्था दुरस्त हो। लेकिन राजस्थान में ऐसा कुछ नहीं।
पूनिया ने कहा कि बजट में किसानों की कर्जा माफी और बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई रोड मैप नहीं दिया है।उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की बात कहते हैं। लेकिन उनकी सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है। उन्होंने कहा कि रोजगार और निवेश को लेकर चुनौतियां है। ऐसे में विकास कैसे संभव हो पाएगा। डॉ. पूनिया ने कहा कि यह बात सही है कि केवल घोषणाएं की जाती है, वो धरातल पर नहीं उतरती। उन्होंने बजट को प्रदेश की जनता के साथ छलावा और निराशाजनक और कट कॉपी पेस्ट जैसा बताया। पहले के बजट में वादे पूरे नही हो सके और संविदा कर्मचारीयो में निराशा है। डॉ.पूनिया ने रीट प्रकरण को लेकर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उनका कहना था कि रीट की धांधली एतिहासिक और बेरोजगार के साथ कुठाराघात करने वाली है। उन्होंने कहा कि सीबीआई को जांच नहीं देकर सरकार हठधर्मिता कर रही है। जो सरकार को ही चोर साबित करती है। इससे पूर्व भाजपाइयों ने डॉ.पूनिया का स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ