सपोटरा विनोद कुमार जांगिड़।
करौली जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने जिले के उपखंड मुख्यालय सपोटरा क्षेत्र का दौरा कर कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया वही निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने संतुष्टि जताई। सपोटरा पहुंचे जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने सबसे पहले उपखंड कार्यालय सपोटरा पहुंच कर उपखंड अधिकारी अनुज भारद्वाज, तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र गुर्जर, चिकित्सा प्रभारी लखनलाल मीना, सहायक विकास अधिकारी मेघराज मीणा के साथ मीटिंग लेकर उपखंड क्षेत्र सपोटरा के रेवेन्यू के मामलो की स्थिति की जानकारी ली।
इसके साथ ही प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रगति रिपोर्ट को भी जांचा। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने मीटिंग में कोरोना के बढ़ते प्रभाव एवं नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाव की तैयारियो को लेकर भी चर्चा की। उपखंड कार्यालय में समीक्षा मीटिंग लेने के बाद जिला कलेक्टर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपोटरा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर अस्पताल परिसर पूरी तरह खाली मिला।
लेकिन जिला कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा बनाए हुए कोरोना वार्ड एवं आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर की दीवारों पर गुटके की पीक से हुई गंदगी को देखकर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा प्रभारी को अस्पताल परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश देते हुए गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों की स्थिति की भी जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अभी ओमीक्रोन चल रहा है। यदि अचानक मरीजों की ज्यादा भीड़ आ जाए तो अस्पताल प्रबंधन के पास क्या व्यवस्था है, ऑक्सीजन की क्या व्यवस्था है, कोल्ड चैन करने की क्या व्यवस्था है। साथ ही स्टाफ की क्या व्यवस्था है इसका रिव्यू किया गया है। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति के कार्यों को लेकर भी रिव्यू किया और जानकारी ली कि क्या मनरेगा के कार्यों का पेमेंट समय पर हो रहा है या नहीं।साथ ही करौली जो आशान्वित जिला है उसमें किन-किन क्षेत्रों में प्रगति होनी है और किन-किन क्षेत्रों में हम नीचे हैं उसको देखा हैं। इसके बाद जिला कलेक्टर इंदिरा रसोई का निरीक्षण करने पहुंचे जहां व्यवस्था देखने के साथ भोजन का स्वाद चखा। नगर पालिका सपोटरा की सभी व्यवस्था दुरस्त पाई गई तथा भोजन स्वादिष्ट मिला जिसकी जिला कलेक्टर ने प्रशंसा की तथा इंदिरा रसोई के भवन की रंगाई पुताई करवाने को लेकर अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह को निर्देश दिए। इंदिरा रसोई का निरीक्षण करने के बाद जिला कलेक्टर नगर पालिका द्वारा संचालित रेन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंचे। रेन बसेरा का निरीक्षण करने पर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने रैन बसेरा के कार्मिक से जानकारी लेकर रैन बसेरा के रजिस्टर को चेक किया। जिला कलेक्टर रेन बसेरा की व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्ट नजर आए। इस दौरान उपखंड अधिकारी अनुज भारद्वाज, तहसीलदार भानु प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ